Loksabha Election 2019: UP में चौथे चरण में नाम वापसी के बाद 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 11:00 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की वापसी के बाद अब 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए, जिसमें शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रूखाबाद तथा इटावा से 1-1 प्रत्याशी शामिल है। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी जिले की निघासन विधानसभा उप चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इस प्रकार यहां 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि चौथे चरण में आज नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे गए हैं । नाम वापसी के बाद अब कानपुर, अकबरपुर (कानपुर नगर), हमीरपुर और शाहजहांपुर में 14-14 प्रत्याशी, खीरी में 15, झांसी और हरदोई में 11-11, इटावा और मिश्रिख (हरदोई) में 13-13, उन्नाव में और फर्रूखाबाद में 9-9, कन्नौज में 10 तथा जालौन में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 29 अप्रैल को राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।

Ruby