UP Board: परीक्षा के दूसरे दिन 15474 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 3 नकलची पकड़े

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 09:54 AM (IST)

प्रयागराजः एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को कुल 15,474 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि अलग-अलग जिलों में दो छात्रा समेत 3 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में पकड़े गए।

बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को हाईस्कूल में 1939 जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13435 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की संपादित परीक्षाओं में पहले ही दिन बड़ी संख्या में 24918 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। इस प्रकार अब तक कुल 40,392 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं।

इसके अलावा दूसरे दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में दो छात्रों समेत तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। जालौन जिले में परीक्षा केंद्र पर नकल करने के आरोप में एक छात्र जबकि एक-एक छात्रा को प्रयागराज और जौनपुर में पकड़ा गया। हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे दिन भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। 

Deepika Rajput