Loksabha Election 2019:UP के चौथे चरण में नामांकन पत्रों की जांच में 156 पत्र सही

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 10:52 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोक सभा के चौथे चरण के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 156 पत्र सही पाए गए जबकि विभिन्न कारणों से 97 नामांकन निरस्त कर दिए गए। इसके अलावा पांचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन के प्रथम दिन आज सात प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही 138-निघासन विधानसभा उप निर्वाचन में जांच के उपरान्त सभी नामांकन पत्र सही पाए गए।   

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू  ने बताया कि चौथे चरण में नामांकन पत्रों की जांच के बाद शाहजहांपुर , खीरी में एक-एक, हरदोई में 2, उन्नाव में 10, फर्रूखाबाद और कन्नौज में 12-12, इटावा में 3, कानपुर (कानपुर नगर) में 13, अकबरपुर (कानपुर नगर) में 21, जालौन में 8, झांसी में 10 तथा हमीरपुर में 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। उन्होंने बताया कि इस चरण में नामांकन पत्रों की जांच के बाद शाहजहांपुर और खीरी में 15-15, हरदोई में 12, मिश्रिख (हरदोई) में 13, उन्नाव में 9, फर्रूखाबाद और कन्नौज में 10-10, इटावा ,कानपुर में 14, अकबरपुर (कानपुर नगर) तथा हमीरपुर में 14-14, जालौन में 5 तथा झांसी में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पायेे गये।

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन के प्रथम दिन कुल 07 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें अमेठी से कांग्रेस के राहुल गांधी, बांदा से सपा के श्याम चरण गुप्ता, फतेहपुर से भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति, कौशांबी से सपा के इन्द्रजीत सरोज, फैजाबाद (अयोध्या) से कांग्रेस के निर्मल खत्री तथा लोक गठबंधन पार्टी के विजय शंकर पाण्डेय एवं बहराइच से भाजपा के अक्षयवर लाल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।  

Ruby