नहीं थम रहा कोरोनाः बस्ती में 16 नए मरीज मिलने से 120 हुई संक्रमितों की संख्या

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 01:40 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती में 16 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरूवार रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिले रिपोर्ट में 16 व्यक्तियों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है। इससे पूर्व जिले में 104 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिले थे। 

अब पीड़ितों की संख्या 120 हो गई है। इसमें से दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है 28 व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घरों को चले गए हैं। 90 व्यक्तियों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय मुंडेरवा तथा कोविड-19 चिकित्सालय रुधौली में चल रहा है।

इस बीच रुधौली तहसील क्षेत्र के उत्तर डीहा को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। सभी के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन के निर्देश पर किया जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj