बस्ती में कोरोना संक्रमण के आए 16 नए मरीज, कुल संख्या बढ़कर 141 हुई
punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:08 PM (IST)

बस्ती: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में कोरोना का कहर जारी है। यहां सोमवार को 16 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 141 हो गयी है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को बताया कि सभी नये मरीज महाराष्ट्र से आये मजदूर हैं। जिन्हें पहले ही जिले के पृथक केन्द्रों में रखा गया था। निरंजन ने बताया कि जिले में संक्रमण से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 4618 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं।