UP में भारी बारिश का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से बीते 24 घंटों में 16 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 05:25 PM (IST)

लखनऊः भारी बारिश की मार ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का कहर 3 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले अगस्त महीने में औसतन से कम बारिश दर्ज की गई है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि अगस्त में कम हुई बारिश की कमी सितंबर में पूरी हो सकती है। विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने भी लोगों को हिदायत दी है कि वो बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें। 

बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

Deepika Rajput