देवबंद के एक गांव में बुखार से 16 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 08:36 PM (IST)

देवबंदः उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की देवबंद तहसील के गांव महेशपुर में बुखार का प्रकोप ग्रामीणों की जान ले रहा है। गांव प्रधान और निगरानी समिति के अध्यक्ष कमल सिंह ने गुरूवार को बताया कि बुखार और सांस लेने में कठिनाई के चलते 60 वर्षीय माया एवं लच्छू, 65 वर्षीय तेजपाल, 52 वर्षीय किरणपाल, 55 वर्षीय फूलवती, 46 वर्षीय महिला उर्मिला, 38 वर्षीय रेखा, 31 वर्षीय संजय सिंह, 45 वर्षीय सुमन, 44 वर्षीय राजकुमार, 51 वर्षीय विक्रम भगत आदि की मौत हो गई है।

गांव के साहब सिंह और विकास कुमार ने बताया कि गांव के अनेक लोग बुखार से पीड़ित है। पूर्व प्रधान नकली सिंह, श्याम सिंह और मदन सिंह ने बताया कि एक ही दिन में 3-3 मौत हो रही है। एसीएमओ डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस गांव में टीम भेजकर बुखार पीडितों की जांच कराएंगा और गांव में सैनेटाइजेशन कराएंगा। पांच हजार की आबादी वाले इस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता है और गांववासियों का झोलाछाप डाक्टर ही इलाज कर रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static