डांटने पर 16 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, पिता ने पढ़ने के लिए लगाई थी फटकार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 06:17 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके में मंगलवार को कथित रूप से पिता की डांट से क्षुब्ध 16 साल के एक लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अजयपुर गांव में लाल मणि गौतम नामक व्यक्ति ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे रोहित को सोमवार की रात पढ़ाई नहीं करने के लिये डांटा-फटकारा था।
उन्होंने बताया कि इससे क्षुब्ध होकर उसने घर के पीछे एक पेड़ पर साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि आज सुबह रोहित को घर में नहीं पाकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव घर के पीछे एक पेड़ पर साड़ी से बने फंदे से लटकता पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।