गोरखपुर मंडल के सात जिलों में 162 नए मामले, मरीजों की संख्या बढकर 3399 हुई

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 01:01 PM (IST)

गोरखपुरः पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा बस्ती मडल के सात जिलो मे पिछले 24 घटे के दौरान में कोरोना संक्रमित के 162 नये मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढकर 3399 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रो ने आज बताया कि गोरखपर मडल के गोरखपर जिले मे इस दौरान 69 नये मरीज सकमित पाये जाने के बाद कुल मरीजो की सख्या 907 हो गयी है जबकि अभी तक 19 की मौत हुई है।

इस दौरान गोरखपुर जिला अस्पताल के हदय रोग विभाग मे तैनात एक नर्स संक्रमित मिली है।बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित रीजनल मेडिकल सेन्टर मे तैनात एक टेक्नीशियन संक्रमित मिला है और इसके अलावा जिले के मख्यचिकित्साधिकारी कायालय मे तैनात टेक्नीशियन भी संक्रमित मिला है। इसी पकार गोरखपर मंडल के कुशीनगर जिले मे 26 नये संकमित पाये जाने से सख्या 358 पहुंच गयी है जबकि 26 लोगो की मौत हुई है।

महाराजगज जिले मे पाच नये मरीज पाये जाने के बाद संख्या 309 हो गयी है जबकि तीन मौत दहुई है । देवरिया जिले मे 11 नये मरीज पाये जाने के बाद सख्या 521 और पांच मौते हयी है । इसी पकार बस्ती मडल के बस्ती जिले मे 19 नये मरीज मिलने से कल सकमितो की सख्या 479 जबकि 17 मौते हुई हैं। सतकबीर नगर मे इस दौरान 20 नये संकमित मिलने से सख्या 484 जबकि मौत सात तथा सिध्दाथनर जिले मे 12 नये मरीज मिलने से कुल सख्या 341 पहुंच गयी है और अभी तक दस की मौत भी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static