गोरखपुर में 162 और मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 8434

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 12:15 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान बांसगांव विधायक डॉ. विमलेश पासवान समेत 162 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 8434 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रो ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 162 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस दौरान तीन कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद मृतकों की सख्या बढकर 128 पहुंच गई। 

उन्होंने बताया कि बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे कोरसोना पीडितों में 78 वर्षीय महिला समेत 51 तथा 44 वर्षीय तीन लोगों कल देर रात मृत्यु हो गयी। तीनों मरीजों को सुगर सहित अन्य बीमारियां भी थी। उन्होंने बताया कि विधायक बिमलेश पासवान, उनकी पत्नी,, बेठी व एक सहयोगी पॉजिटिव मिले हैं। वे सभी लखनऊ स्थित आवास पर आइसोलेट हैं। विघायक ने 15 दिन के अन्दर उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच करने का अनुरोध भी किया है।

इसके अलावा इस दौरान बाबा राघवदास मेडिकल कालेज व स्वास्थ्य केन्द्र बडहलगंज के एक-एक डाक्टर, ललित नारायण रेलवे चिकित्सालय के नौ कर्मी तथा डिप्टी जेलर, दो बंदी रक्षक व 91 बंदी भी संक्रमित मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक 5715 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और 2719 संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static