Loksabha Election 2019: UP में 5वें चरण के नामांकन में अब तक कुल 179 नामांकन पत्र दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 6 मई को लोकसभा की 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामकांन के सातवें दिन 76 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए गए। इस चरण के लिए अब तक कुल 179 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 76 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये ,जिसमें लखनऊ,बांदा और धौरहरा से 7-7, सीतापुर और अमेठी से 6-6, कैसरगंज (गोण्डा) और मोहनलालगंज (एससी) से 5-5, फैजाबाद और रायबरेली से 8-8,बाराबंकी (एससी) गोण्डा और फतेहपुर से 4-4, कौशाम्बी (एससी) से 2, बहराइच (एससी) से तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसी प्रकार अब तक धौरहरा से कुल 13, सीतापुर से 15, मोहनलालगंज (एससी) से 17, लखनऊ से 24, रायबरेली से 16, अमेठी से 16, बांदा से 13, फतेहपुर से 13, कौशाम्बी (एससी) से 5, बाराबंकी (एससी) से 8, फैजाबाद से 18, बहराइच (एससी) से 4, कैसरगंज (गोण्डा) से 7 तथा गोण्डा से 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्यरूप से लखनऊ से बीजेपी के राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से बीजेपी के कौशल किशोर, फतेहपुर से बीएसपी के सुखदेव प्रसाद, कौशाम्बी से बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर, बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया, बहराइच से सपा के सब्बीर बाल्मीकि तथा कांग्रेस की सावित्री बाई फूले शामिल हैं।

 

Ruby