कुशीनगर: यूपीपीएससी में चयनित जिले के 18 अभ्यर्थियों को मिला प्रमाणपत्र, CM योगी ने दी शुभकानाएं

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 06:58 PM (IST)

कुशीनगर: यूपीपीएससी में चयनित जिले के 18 अभ्यर्थियों को मिला प्रमाणपत्र। सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी शुभकामनाएं। नियुक्तिपत्र पाकर खिले सबके चेहरे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापक नियुक्ति में जनपद के 18 प्रतिभागी चयनित हुए है। सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जनपद कुशीनगर के एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में किया गया। जहाँ जनपद के 18 चयनित प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल व जिलाधिकारी रमेश रंजन ने किया।

मिशन रोजगार के अंतर्गत लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु चयनित  प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को पाचवे चरण मे मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण लखनऊ से किया गया। एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में  जनपद के 18 चयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों क्रमशः अमितेश श्रीवास्तव, अंजली उपाध्याय, रवि कुमार गुप्ता , उमेश खरवार, मार्कण्डेय चौधरी, आलोक राजन, आशुतोष यादव, पुष्पेंद्र कुमार राव, आमिर रंजन सिंह, बृजेश कुमार यादव, संतोष कुमार, गौरव प्रताप शाही, मुक्तिनाथ चौबे, संदीप कुमार, रामप्रवेश कुशवाहा, मुश्ताक अली, पवन कुमार यादव और विनोद कुमार शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का प्रसारण जनपद कुशीनगर में  किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे प्रसन्नता का क्षण बताते हुए कहा कि प्रदेश के ये युवा प्रदेश के अंदर योग्यतानुसार निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होकर आये हैं। उन्होनें पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बताया व सभी संबंधित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि स्वयं के प्रति, बच्चों के प्रति जवाबदेह बने। उस समाज और अभिभावक जो अपने बच्चे को विद्यालय भेजते हैं उनके विश्वास पर खरे उतरना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि विद्यालय के प्रति वही भाव मन में हो जो घर के प्रति होता है। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बताते हुए कहा कि इसी प्रकार की पारदर्शिता पूर्ण व्यवस्था को जीवन में कार्य पद्धति का हिस्सा बनावें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Content Writer

Imran