18 घंटे से 7 महीने के बच्चे के साथ ससुराल की चौखट पर बैठी बहू, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 03:56 PM (IST)

आगरा:ताजनगरी में एक विवाहिता पिछले 18 घंटे से 7 महीने के बच्चे के साथ ससुराल की चौखट पर धरना दे रही है। उसका कहना है कि जब तक ससुराल के दरवाजे उसके लिए खुल नहीं जाते तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने तहरीर दी है और पति और ससुरालवालों की तलाश की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर महिला को उसका हक दिलाया जाएगा।

मारपीट के वजह से 2 बार हो चुका पीड़िता का अबॉर्शन
जानकारी के मुताबिक मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां ससुराल की चौखट पर बैठी राधा कुशवाह की शादी 30 नवम्बर 2014 को रेलवे कर्मचारी रामकुमार से हुई थी। राधा के मुताबिक शादी के बाद पति दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगा। रामकुमार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता भी छिपाई। वह हाईस्कूल भी पास नहीं है, जबकि मेरे पास मास्टर ऑफ  फिजियोथैरेपी की डिग्री है। पति की मारपीट के वजह से 2 बार मेरा अबॉर्शन हो चुका है।

कोर्ट में चल रहा दहेज प्रताड़ना का मामला
पीड़िता का कहना है कि दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मुझे ससुराल में रहने के निर्देश दिए गए। मैं ससुराल की चौखट पर पहुंची, लेकिन ससुराल वाले घर में ताला लगाकर मौके से फरार थे इसलिए मैं अपने हक की लड़ाई और कोर्ट के आदेश के सम्मान के लिए ससुराल की चौखट पर बैठ गई। जब तक ससुराल के दरवाजे उसके लिए नहीं खुल जाते तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।