UP बोर्ड परीक्षा: फैज़ाबाद से सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 10:58 AM (IST)

फैज़ाबादः योगी सरकार की नकलविहीन परीक्षा करवाने की कोशिशों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दरअसल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल के खिलाफ सख्ती को देखते हुए फैज़ाबाद में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक18366 छात्रों ने सख्ती के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी है। फैज़ाबाद के संयुक्त शिक्षा निर्देशक ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मंडल के सभी स्कूलों में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, जिसका नतीजा है कि पूरे फैज़ाबाद मंडल में 18366 छात्रों ने सख्ती के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी है।