UP: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 196 नए केस, प्रदेश में अब तक 170 मरीजों की हो चुकी है मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 08:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 196 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 6548 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें से 3698 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 170 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अब 2680 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश के युवा वर्ग में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण
बता दें कि यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवा वर्ग में सबसे अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं। जिनमें 21 से 40 साल की उम्र में 52.63 फीसदी, 60 साल से ऊपर उम्र में केवल 6.29 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं। 20 साल की उम्र में संक्रमण का प्रतिशत 18.33 है जबकि 41 से 60 साल की उम्र में 22.67 प्रतिशत है।

आरोग्य सेतु एप के एलर्ट से 96 लोग पाए गए संक्रमित
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में टेस्टिंग के लिए 865 पूल लिए गए जिनमें 775 पूल 5-5 के और 90 पूल 10-10 नमूनों के हैं। वहीं आरोग्य सेतु एप के एलर्ट से 96 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही आशा बहुओं की टीम ने करीब 9 लाख प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया। जिनमें 926 श्रमिकों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इनके सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static