लखीमपुर हिंसा मामले में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच कर रही टीम बताया 3 की हो चुकी है मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 09:20 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर हिंसा मामले में जांच कर रही टीम ने बताया कि 3 अक्टूबर को थाना तिकुनिया में घटित घटना के संबंध में पंजीकृत मुकदमा संख्या 219/ 21 की अब तक की जांच में एक नामजद आरोपियों के अलावा 6 अज्ञात आरोपियों के नाम प्रकाश में आए है। जिनमें 3 आरोपियों की 3 अक्टूबर को मौके पर ही मौत हो चुकी है। बचे 4 अभियुक्तों में से 2 अभियुक्त लवकुश व आशीष पांडे को पूछताछ के बाद वीरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि 6 अक्तूबर को फॉरेंसिक टीम ने घटना के विवेचक के साथ घटनास्थल का दौरा किया था, जहां से टीम को घटनास्थल पर खड़े एक वाहन से 315 बोर के 2 मिस कारतूस बरामद हुए।



बता दें कि  पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया । उन्होंने बताया कि अगर आशीष पूछताछ के लिए नहीं आए तो इसके वाद विधिक प्रक्रिया अपनाई गई। हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आशीष को सम्मन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में एसयूवी से कुचलने की घटना और वहां हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी हैं।
 

Content Writer

Ramkesh