UP पंचायत चुनाव के दौरान लूटी गईं 2 मतपेटियां बरामद, 24 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 10:14 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के तहत मतदान के दौरान यहां के एक गांव से लूटी गईं दो मतपेटियां शुक्रवार शाम बरामद कर ली गईं और 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। आगरा ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के रिहावली गांव में एक बूथ पर बृहस्पतिवार को दो समूहों के बीच तब झड़प हुई थी जब मतदान चल रहा था। इसमें चार व्यक्ति घायल हो गए थे और मतपेटियां छीन ली गईं थीं।

पुलिस अधीक्षक, आगरा पूर्व, अशोक वेंकट ने यहां कहा, ‘‘हमने मतदान के दौरान लूटी गईं दो मतपेटियों को बरामद का लिया है।'' उन्होंने कहा कि मामले में अब तक 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj