तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, 1 की हालात गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 11:34 AM (IST)

अलीगढ़ः सासनीगेट थाना इलाके के पला फाटक स्थित तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। बच्चे बारिश से भरे पानी में नहाने गए थे। डूबते हुए बच्चों को राहगीर ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला।

जानकारी के मुताबिक थाना गांधीपार्क इलाके के डोरीनगर के 3 बच्चें पला फाटक के किनारे एक तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बच्चों को डूबते देखा तो उसने शोर मचाया। चीख पुकार सुन आए आस-पास के लोगों ने तालाब से बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 2 बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं 1 बच्ची को तालाब से निकालने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भरर्ती कराया गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से बच्चों के घरों में मातम का माहौल है। वहीं बताया जा रहा है कि यह अवैध रूप से मिट्टी के खनन के कारण तालाब बन गया है जिसमें अक्सर बारिश के बाद ही पानी भर जाता है।