पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से 2 दर्जन छात्र बीमार

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 05:50 PM (IST)

मथुराः19 वर्ष तक के छात्रों को स्कूल कालेजों मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से पेट मे कीडे मारने की दवा खिलाये जाने का अभियान चल रहा है।जहां इंटर कालेज में छात्र  दवा खाने के बाद बीमार पड़ गए।अचानक कालेज में छात्रो के बीमार होने की सूचना मिलते ही हडकंप मच गया।तभी आनन-फानन के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर बीमार छात्रों को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली इलाके के घ्रुव घाट के पास एक इंटर कालेज मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रो को पेट मे कीडे मारने की दवा खिलाये जाने के बाद 2दर्जन छात्र बीमार हो गये। जिनमें छटवी, सातवी, और आठवी कक्षा के छात्र थे।मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भर्ती करवाया।

बता दें कि  छात्रों की स्थिति मे सुधार है। वहीं 2 छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है । छात्रों का कहना है कि अचानक दवाई खाने के बाद उन्हे दर्द और चक्कर आने लगे वही मौके पर पहुॅचे चिकित्सको की टीम का कहना है छात्रों को कीडे़ मारने की दवा खिलाई गयी थी यह कैसे बीमार हो गये इसकी जांच की जा रही है।