सहारनपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए बिजली विभाग के दो SDO
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:14 AM (IST)
सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली विभाग के दो अधिकारी सड़क हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात कैलाशपुर के रब्बान अली और हकीकत नगर निवासी पवन सिंह अभियन्ता संघ की बैठक में शामिल होने के लिए देवबंद गए हुए थे। सहारनपुर लौटते वक्त उनकी कार कोतवाली देवबंद के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दोनों अभियंताओं की मौके पर ही मौत हो गई।

