2 समुदाय के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, एक की गई जान

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 04:55 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज खेत और मस्जिद के बीच बने शौचालय को लेकर 2 समुदाय आपस में भिड़ गए। जिसके बाद जमकर बवाल मचा। इस दौरान मारपीट और फायरिंग के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मामला विजयगढ़ इलाके के गांव खुर्रमपुर का है, जहां 2 समुदाय के लोगों में खेत और मस्जिद के बीच बने हुए शौचालय के पानी को लेकर विवाद शुरु हुआ था। यह विवाद पिछले कई महीनों से चला आ रहा था, जिसको लेकर दोनों ही पक्षों ने थाने से लेकर तहसील तक शिकायतें की थी।

वहीं आज यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग शुरु हो गई। इस फायरिंग में हसीन को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पथराव तथा मारपीट के बाद वाहनों में आग लगा दी गई। इस घटना में ओम प्रकाश उसके भाई रामवीर और संतोष घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत करवाया। मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वहीं मृतक हसीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।