2 फुट के अजीम ने ‘योग्य वधू’ के लिए प्रशासन से लगाई गुहार, कहा- परिवार नहीं करा रहा शादी

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 02:57 PM (IST)

शामली(मेरठ): शादी हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसके बगैर एक सफल सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मगर कभी-कभार छोटा कद होने के कारण अक्सर शादी में अड़चने आती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कैराना कस्‍बे से सामने आया है। यहां 26 वर्षीय अजीम मंसूरी को दो फुट हाइट होने के कारण 'वधू' नहीं मिल रही है, जिसके चलते उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

अजीम ने दावा किया कि उनका परिवार योग्‍य जीवनसाथी ढूंढने में उनकी मदद नहीं कर रहा है। अजीम को विश्‍वास है कि वह शादी के बाद अपना परिवार चला सकते हैं। साथ ही सपना देख रहे हैं कि इस रमजान पर वह अपनी पत्‍नी के साथ रोजा रखेंगे। अजीम के पिता नसीम का कहना है कि इतनी उम्र के बाद भी वह बच्‍चे की तरह ही मासूम है। कद के साथ-साथ उसकी कुछ शारीरिक मजबूरी भी है। उसके लिए योग्‍य जीवनसाथी की तलाश करना बेहद मुश्किल है।

पुलिस के मुताबिक, हमने अजीम के घर पहुंचकर इस संबंध में उनके परिजनों से बातचीत की। परिवार को योग्‍य जीवनसाथी की तलाश के लिए 2 महीने का समय दिया है। अगर वो असफल रहे तो हम इस काम में उनकी मदद करेंगे। गौरतलब है कि, अजीम ने पिछले साल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनसे मदद मांगी थी। इस दौरान अजीम ने कहा था कि उसकी शादी डिंपल भाभी करा सकती हैं, लिहाजा उनका नंबर दे दें।
 

Deepika Rajput