ISIS आतंकी अबू यूसुफ के घर से 2 मानव बम जैकेट, विस्फोटक बरामद, पूरा गांव सील

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 03:25 PM (IST)

लखनऊः यूपी के बलरामपुर स्थित ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ़ के घर से पुलिस ने शनिवार शाम को तलाशी ली। पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान अबू यूसुफ़ के घर से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य के अलावा पत्नी तथा 4 बच्चों के पासपोर्ट बरामद किए हैं।
PunjabKesari
यूपी एटीएस की टीम ने मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। अबू यूसुफ़ के पूरे गांव को सील कर दिया गया है। गांव में आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया। 
PunjabKesari
दरअसल, गिरफतारी के बाद दिल्ली पुलिस अबू यूसुफ़ के उतरौला कस्बे में स्थित उसके घर तलाशी लेने पहुंची थी। पुलिस की टीम और खुफिया एजेंसियां आतंकी अबू यूसुफ से लगातार पूछताछ कर रही हैं। छानबीन के बाद देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अबू यूसुफ को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गई।
PunjabKesari
इस बारे में यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इस संदिग्ध आतंकी से उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static