फतेहपुर सड़क हादसे में 2 की मौत: ट्रक की चपेट में आए दो युवक, हादसे के बाद चालक फरार

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 11:43 AM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोर्रा कनक गांव के मजरा ओनई के रहने वाले अतुल सिंह (27) एवं प्रदीप सिंह (25) बहुआ कस्बे में एक निजी कारखाने में काम करने के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।

रास्ते में मुत्तौर गांव के पास बांदा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों युवक गिरे और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static