UP में बेखौफ बदमाश: ज्वैलरी शॉप में लूट के बाद 4 लोगों को मारी गोली, दो की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 09:55 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी लखनऊ में 3 लुटेरों ने एक ज्वैलरी शोरूम में डकैती के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह जिला कप्तानों को बेहतर पुलिसिंग की नसीहत दे रहे थे।

कृष्णा नगर इलाके में बाइक सवार 3 बदमाशों ने आर के ज्वैलर्स में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने एटीएम गार्ड देशराज और दुकान में काम करने वाले गुड्डू पटवा को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दौरान दुकान के सामने खड़ी महिला और ज्वैलरी शोरूम के मालिक राजीव गुप्ता को भी बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। फिलहाल दोनों घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही आला अफसरों में हड़कंप मच गया। एसएसपी लखनऊ और एडीजी सुजीत पांडे ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

वहीं इस घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना शाधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि प्रदेश की राजधानी में बीच-बाजार घटी गोलीबारी-डकैती की घटना बीजेपी की नाकाम सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है। बीजेपी ने एक तरफ व्यापार को ख़त्म कर दिया है, दूसरी तरफ अनियंत्रित अपराध से व्यापारी खत्म हो रहे हैं। अब इस चुनाव में व्यापारी खुद ही बीजेपी को खत्म कर देंगे।
 

Deepika Rajput