दंतेवाड़ा नक्सली हमले में यूपी के 2 लाल शहीद, परिवार बहा रहा शहादत पर आंसू

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:38 PM (IST)

गाजीपुर/वाराणसी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें वाराणसी के रविनाथ सिंह पटेल और गाजीपुर के अर्जुन राजभर शहीद हो गए। शहीदी की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। शहीद जवानों का शव सोमवार को गांव पहुंचने की संभावना है। 

गाजीपुर के बरईपारा गांव निवासी बलिराम राजभर के 5 पुत्रों में एक अर्जुन राजभर छत्तीसगढ़ के 16वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे। एक महीने पहले अर्जुन राजभर अपने घर बरईपारा आए थे। शहादत की खबर मिलते ही पूरा परिवार आंसू बहा रहा है। अर्जुन अपने पीछे अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गए हैं। 

वहीं रविनाथ सिंह पटेल के शहीद होने की जानकारी पिता सत्यप्रकाश पटेल व मां अनिता बताने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा है। सिर्फ इतना बताया है कि बेटा सड़क हादसे में जख्मी हो गया है। रविनाथ अविवाहित था और 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया, जिसमें 7 जवान शहीद हो गए। ये हमला दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में हुआ। 

Deepika Rajput