आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 18 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 01:05 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

पुलिस ने बताया कि कानपुर नगर के बिल्‍हौर थाना क्षेत्र के बेर्रा खानपुर से ट्रैक्‍टर-ट्राली में सवार होकर 20 श्रद्धालु बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करके लौटते वक्त आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रसवे नसिरापुर गांव के पास पीछे से आ रही एक टूरिस्‍ट बस ने ट्रॉली को टक्‍कर मार दी। ट्राली पलटने से उस पर सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए। सभी घायलों को बांगरमऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने गोकरन (60) और राम कुमार शर्मा (65) को मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
हादसे में गम्भीर रूप से घायल 7 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static