मेरठ: बाल सुधार गृह से 4 बच्चों के भागने पर योगी सख्त, केयर टेकर समेत 2 को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 04:26 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ में बाल सुधार गृह की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बाल सुधार गृह से 4 बच्चों के भाग जाने पर सख्त कदम उठाते हुए केयर टेकर समेत 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के राजकीय बाल सुधार गृह से देर रात 3 किशोर फरार हो गए। तीनों पाइप के सहारे बाल गृह से नीचे उतरे और फिर भाग गए। तीनों किशोर कहां गए इसकी जानकारी बाल गृह में रह रहे अन्य किशोरों को भी नहीं है। बाल गृह के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कर दिए हैं।

जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता या लापरवाही सामने आई तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

Deepika Rajput