लॉकडाउन के बीच मेरठ से 2 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर होगी रवाना, पूरी हुई तैयारी

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 07:13 PM (IST)

मेरठ: कोरोना वायरस को लेकर देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। आज खत्म हो रहे लॉक़डाउन को अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में मेरठ से हजारों प्रवासी श्रमिकों को लेकर दो ट्रेनें रवाना होगी। एक ट्रेन कल यानि सोमवार को और दूसरी ट्रेन मंगलवार को रवाना होगा। जिसके लिए रविवार को तैयारियां पूरी कर ली गई।

बता दें कि रविवार शाम को सिटी स्टेशन पहुंचकर डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों को दोनों गेटों से प्रवेश दिया जाएगा। सैनिटाइजेशन का कार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग होगी। पुलिस फोर्स के साथ रेलवे पुलिस व्यवस्था संभालेगी।

रेलवे अधिकारियों ने रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म एक पर ट्रेन आएगी। इसके लिए प्लेटफार्म पर गोले बनवाए गए है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे राजकीय पुलिस भी तैयार है। आरपीएफ जवानों ने पूरे स्टेशन परिवार को घेरे में ले लिया है। वॉशिंग लाइन से लेकर यार्ड तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

 

 

Edited By

Umakant yadav