मूर्ति स्थापना के दौरान कलश यात्रा में गए 2 युवक डूबे, 1 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 10:37 AM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मूर्ति स्थापना के दौरान कलश भरने नदी में उतरे 2 युवक डूब गए। जिसमें समय रहते हुए एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल घटना कैम्पियरगंज के मछली गांव की है। जहां रामजानकी मन्दिर में राम व सीता की मूर्ति की स्थापना के लिएबीते दिन कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रोहिन नदी के बड़हरा लाला घाट पर जल भरने गई। वहीं श्रद्धालुओं में चौरी गांव के राहुल तिवारी व मछली गांव शिवम नायक भी गए थे।

गहरे पानी में जाने से मौत
दोनों युवक कलश भरने के दौरान गहरे पानी में चले गए और अचानक डूबने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने आनन-फानन में राहुल तिवारी को बचा लिया। लेकिन दूसरा युवक शिवम नायक की डूबने से मौत हो गई।

परिवार में पसरा कोहराम
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाविकों की मदद से युवक के शव को खोज निकाला। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम पसर गया है।