खेतों में काम कर रहे 2 युवकों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 04:32 PM (IST)

मेरठः मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जंगेठी गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब  2 युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवको की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शवों को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया।

दरअसल यहां के बंटी और सोनू नाम के युवक खेतों पर काम कर रहे थे कि इसी बीच ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन की चपेट में आ गए। पास मौजूद दुसरे खेतों में काम रहे लोगों ने किसी तरह से युवकों को हाईटेंशन लाइन की चपेट से छुड़ाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिस वजह से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों मृतकों के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रख कर सड़क को जाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि दोनों युवको की मौत का ज़िम्मेदार विद्युत विभाग है और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में आला अधिकारी सभी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस लोगों को समझा कर जाम खुलवाने के लिए मना रहे हैं, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग उनकी एक सुनने को तैयार नहीं है।


 

Ruby