पुलिस एनकाउंटर में 20,000 का इनामी बदमाश ढेर, दारोगा सहित सिपाही घायल

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 12:13 PM (IST)

बदायूंः यूपी पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर करके बदमाशों को ढेर कर रही है।  इसी कड़ी में बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया है। इस मुठभेड़ में एसओजी इंचार्ज और एक सिपाही घायल हुए हैं। वहीं बदमाश के पैर में भी गोली लगी है।

दरअसल बदायूं के थाना वज़ीरगंज की पुलिस को इलाके में बदमाश होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर थाना पुलिस और एसओजी इंचार्ज सहित पुलिस टीम ने बदमाश को नाकाबंदी के दौरान ढूंढ लिया। इसी दौरान पुलिस ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तभी बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में सिपाही सहित एसओजी इंचार्ज राम गोपाल शर्मा को गोली लगी। वहीं बदमाश भी इस मुठभेड़ में घायल हो गया। थाना पुलिस ने बदमाश सहित घायल पुलिसकर्मीयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि बदमाश चन्द्रवीर हत्या के मामले में 2010 से फरार चल रहा था जिस पर 20,000 का इनाम भी था।