UP में देर रात 20 IAS व 4 PCS अफसरों के हुए तबादले, ये बने योगी के नए सचिव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 09:44 AM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 IAS और 4 PCS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। साथ ही सीएम योगी ने अपने कार्यालय में सचिव स्तर के खाली पदों पर भी तैनाती कर दी है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह पहला मौका है जब यूपी सरकार ने इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। वर्ष 1995 बैच के IAS अधिकारी और यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक संजय प्रसाद और साल 1998 बैच के आईएएस अधिकारी और खाद्य आयुक्त अलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

इन IAS अफसरों के हुए तबादले
-
चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश कुमार मेश्राम बने लखनऊ के नए कमिश्नर
- प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्डी को फिर मिला गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
- विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा महेंद्र बहादुर सिंह बने अपर आयुक्त
- विशेष सचिव बेसिक शिक्षा चंद्रशेखर बने अपर आयुक्त चित्रकूट मंडल
- विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन होंगे श्यामसुंदर गर्ग
- भावना श्रीवास्तव बनीं सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज
- रामयज्ञ मिश्र बने एमडी यूपी लघु उद्योग निगम कानपूर
- संजय कुमार खत्री बने संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम
- रमेश रंजन बने संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम
- विकास गोठलवाल बने प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम
- सुरेंद्र राम को मिला विशेष सचिव पीडब्लूडी
- मनीष चौहान बने खाद्य आयुक्त
- डॉ. रुपेश कुमार बने विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
- महेंद्र बहादुर सिंह बने अपर आयुक्त गन्ना
- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को मिला विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
- राम मनोहर मिश्रा बने सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज
- कुमार कमलेश को मिला अपर मुख्य सचिव नियोजन और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार
- राजेश कुमार तृतीय को मिला विशेष सचिव खेल विभाग

इन 4 PCS अफसरों के हुए तबादले
- डॉ. अलका वर्मा बनीं संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा
- अवधेश सिंह बने अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल
- सुनील कुमार बने द्वितीय उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर
- रविन्द्र पाल सिंह बने विशेष सचिव गृह

Deepika Rajput