कोरोना बम: कानपुर में एक साथ आए 20 पॉजिटिव केस, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 185 हुई

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 04:06 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर कोरोना बम बनकर फूटा है। रविवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 20 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। इन 20 नए मामलों में 13 महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 185 पहुंच गई है। जिले में अभी तक 7 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हो चुकी है।
PunjabKesari
कानपुर में अब तक 25 कोरोना हॉटस्पॉट
बता दें कि सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि रविवार आए सभी मामले मुन्ना पुरवा और कर्नलगंज से हैं। 10 केस कर्नलगंज और 10 केस मुन्ना पुरवा इलाके से हैं। इससे पहले शनिवार को 21 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि मस्वानपुर और तलाक महल को भी अब हॉटस्पॉट बना कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस तरह अब तक शहर में 25 कोरोना हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं।
PunjabKesari
20 कोरोना पॉजिटिव केस में 13 महिलाएं संक्रमित
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि 20 कोरोना पॉजिटिव केस में 13 महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। जो चिंता का विषय है क्योंकि महिलाएं घरों में ही रहती हैं? अब इनके संपर्क के लोगों की भी जल्द जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट इलाकों में चल रहे अभियान का नतीजा है कि लगातार सैनीटाइजेशन की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static