ATM से न‌िकले 2000 के कटे नोट, गुस्साए लोगों ने काटा हंगामा

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 02:43 PM (IST)

आगरा: ताजनगरी आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 2000 के जले और कटे नोट निकले। वहीं जले, कटे नोट को देखकर गुस्साए लोगों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के बेलनगंज तिकोनिया पर एसबीआई का एटीएम है, जहां भैरों नाला निवासी विजय शर्मा कैश निकालने के लिए पहुंचे। उन्होंने एटीएम से 12 हजार रुपए निकाले तो सभी नोट कटे फटे थे। इसे देख स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने एटीएम से 100 रुपए के नोट निकाले तो वह भी कटे हुए थे। जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा काटा।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन छुट्टी होने के कारण अधिकारियों से बात नहीं हो पाई। कुछ देर बाद कैश वैन वाले आ गए। लोगों ने उनसे कटे नोट की शिकायत की, तो उन्होंने बताया कि गलती से डैमेज नोट का बंडल एटीएम में डल गया था। इन नोटों को बैंक खुलने पर बदल दिया जाएगा।