2003 अवैध शराब कारोबार मामला: यूपी के माफिया डॉन सुशील मूंछ ने कोर्ट में किया सरेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 10:27 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश  के गैंगस्टर सुशील मूंछ ने 2003 के अवैध शराब कारोबार मामले में सोमवार को यहां एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। विशेष न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने मामले में मूंछ को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लोक अभियोजक संदीप सिंह के अनुसार, फरवरी 2003 में जिले के भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव में अवैध रूप से शराब के व्यापार के लिए मूच और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने एक गैर-जमानती वारंट जारी किया था और अदालत में पेश नहीं होने के लिए गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही शुरू की थी।

मूंछ को 2012 में उसके खिलाफ दर्ज हत्या के मामलों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2017 में उसे जमानत मिल गई थी। नेपाली नागरिक किशन शर्मा भी इस मामले में फरार है और अदालत ने इसी तरह का गैर-जमानती वारंट जारी किया है और अदालत में पेश नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही शुरु की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static