2019 रिव्यू: चौंक जाएंगे अकेले नोएडा में क्राइम का रिकॉर्ड देखकर

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 04:59 PM (IST)

नोएडाः (ललित पंडित) उत्तर प्रदेश का अपराध देशभर में मशहूर है। वहीं यूपी का शो विंडो कहा जाने वाला जनपद गौतमबुद्धनगर में लूट, हत्या, डकैती, चैन स्नैचिंग बलात्कार, जैसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रहीं है। इसी बाबत बीते साल 2019 में दर्ज हुए मामले की रिपोर्ट निकलवाई गई। तो रेसिओ चौकाने वाला सामने आया है।

अपराध का है बोलबाला
बता दें कि 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक एक साल में पूरे जिले में 5984 चोरी, 2574 वाहनों की चोरी, 1189 सड़क हादसा, 46 अपहरण, 939 लूट, 804 महिलाओं के साथ क्राइम, 378 दंगे, 21 डकैती, 1455 सेंधमारी, 114 हत्या, 327 हत्या के प्रयास, 6 चैन स्नैचिंग, 32 दहेज़ के लिए हत्या सहित 299 रेप की घटनाएं हुई हैं। जिनके मुकदमे जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में दर्ज किये गए।

बढ़ी रेप की घटनाएं
2019 में थाना इकोटेक-3 में 8, इकोटेक-1 में 2, एक्सप्रेस में 6, बीटा-2 में 10, साइट-5 में 4, जेवर में 13, जारचा में 7, दनकौर में 19, दादरी में 17, नॉलेज पार्क में 4, नॉएडा सेक्टर 20 में 21, सेक्टर 24 में 12, सेक्टर 39 में 28, सेक्टर 49 में 28, सेक्टर 58 में 4, फेस-3 में 29, फेस-2 में 15, बादलपुर में 5, बिसरख में 13, महिला थाना में 20, रबूपुरा में 12, सूरजपुर में 22 घटनाओं के मामले दर्ज किये गए।

किस थाना क्षेत्र में कितनी दहेज़ के लिए हत्याएं की गई
साल 2019 में थाना इकोटेक-3 में 2, इकोटेक-1 में 5, एक्सप्रेस में 1, बीटा-2 में 2, साइट-5 में 4, जेवर में 2, जारचा में 1, दादरी में 3, नॉलेज पार्क में 3, नॉएडा सेक्टर 20 में 1, सेक्टर 39 में 3, सेक्टर 49 में 1, सेक्टर 58 में 1,  बिसरख में 1, मानव विरोधी इकाई तस्करी 2 दहेज़ के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। 

कितने दर्ज किये गए महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामले
थाना इकोटेक-3 में 36, इकोटेक-1 में 3, एक्सप्रेस में 15, बीटा-2 में 27, साइट-5 में 15, जेवर में 34 , जारचा में 18, दनकौर में 41, दादरी में 61, नॉलेज पार्क में 11, नॉएडा सेक्टर 20 में 65, सेक्टर 24 में 47, सेक्टर 39 में 54, सेक्टर 49 में 83, सेक्टर 58 में 10, फेस-3 में 67, फेस-2 में 58, बादलपुर में 13, बिसरख में 40, महिला थाना में 21, रबूपुरा में 18, सूरजपुर में 67 महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामले साल 2019 में दर्ज किये गए।

हत्या के प्रयास में रूकावट नहीं
एक साल में 2019 में थाना इकोटेक-3 में 6, इकोटेक-1 में 3, एक्सप्रेस में 4, बीटा-2 में 10, साइट-5 में 2, जेवर में 27, जारचा में 16, दनकौर में 23, दादरी में 47, नॉलेज पार्क में 4, नॉएडा सेक्टर 20 में 13, सेक्टर 24 में 8, सेक्टर 39 में 7, सेक्टर 49 में 8, सेक्टर 58 में 5, फेस-3 में 17, फेस-2 में 22, बादलपुर में 11, बिसरख में 20, महिला थाना में 26, रबूपुरा में 21, सूरजपुर में 26 हत्या के प्रयास की घटनाओं के मामले दर्ज किये गए।

सेंधमारी, डैकती में दर्ज की गई बढ़त
जनपद गौतमबुद्ध नगर में बीते साल थाना इकोटेक-3 में 54, इकोटेक-1 में 8, एक्सप्रेस में 36, बीटा-2 में 142, साइट-5 में 27, जेवर में 25, जारचा में 20, दनकौर में 31, दादरी में 76, नॉलेज पार्क में 31, नॉएडा सेक्टर 20 में 142, सेक्टर 24 में 94, सेक्टर 39 में 177, सेक्टर 49 में 115, सेक्टर 58 में 40, फेस-3 में 77, फेस-2 में 95, बादलपुर में 43, बिसरख में 55, रबूपुरा में 9, सूरजपुर में 158, सेंधमारी की घटनाओं को दर्ज किया गया।

किस थाने में कितने चोरी की घटनाओं के मामले दर्ज किये गए
उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले जिला गौतमबुद्धनगर के थाना इकोटेक-3 में 170, इकोटेक-1 में 18, एक्सप्रेस में 138, बीटा-2 में 530, साइट-5 में 64, जेवर में 72, जारचा में 35, दनकौर में 76, दादरी में 321, नॉलेज पार्क में 194, नॉएडा सेक्टर 20 में 560, सेक्टर 24 में 501, सेक्टर 39 में 583, सेक्टर 49 में 612, सेक्टर 58 में 244, फेस-3 में 412, फेस-2 में 366, बादलपुर में 103, बिसरख में 428, रबूपुरा में 38, सूरजपुर में 519 चोरी की घटनाओं को दर्ज किया गया है।

जीबीएन के किस थाने में कितने अपहरण के मामले दर्ज किये गए
बीते साल 2019 में थाना इकोटेक-3 में 2, इकोटेक-1 में 3, एक्सप्रेस में 1, बीटा-2 में 3, साइट-5 में 2, जारचा में 1, दादरी में 6, नॉलेज पार्क में 1, नॉएडा सेक्टर 20 में 2, सेक्टर 24 में 2, सेक्टर 39 में 3, सेक्टर 49 में 5, सेक्टर 58 में 1, फेस-3 में 2, फेस-2 में 2, बिसरख में 6, रबूपुरा में 1, सूरजपुर में 3 अपहरण की घटनाओं के मामले दर्ज किये गए।  

 

 

Ajay kumar