बाबरी मस्जिद मामले में 20वें आरोपी ने दर्ज कराया बयान, कहा-हम निर्दाेष हैं

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 06:40 PM (IST)

लखनऊ: बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवायी कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को 20वें आरोपी आर एन श्रीवास्तव ने अपना बयान दर्ज कराया। वकील आई बी सिंह और अभिषेक रंजन के साथ पेश हुए श्रीवास्तव ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक बदले की भावना से इस मामले में फंसाया गया है।

उन्होंने कहा कि अभियोजन एजेंसी सीबीआई की ओर से पेश साक्ष्य तोड मरोडकर पेश किये गये हैं और गवाहों एवं अन्य आरोपियों ने राजनीतिक दबाव के चलते उनके खिलाफ बयान दिया है। श्रीवास्तव का बयान पूरा दर्ज नहीं हो पाया इसलिए विशेष न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस के यादव ने निर्देश दिया कि वह शनिवार को फिर पेश हों।

अदालत को इस मामले में अभी पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी सहित 12 आरोपियों के बयान दर्ज करने हैं। सीबीआई के वकील ललित कुमार सिंह, पी चक्रवर्ती और आर के यादव अदालत में सुनवायी के दौरान मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static