आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 12:50 PM (IST)

आगरा: आगरा में उत्तर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा और गठबंधन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। हालांकि इस सीट से प्रसपा, कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की भी भरमार है, लेकिन कांटे की टक्कर भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी के बीच मानी जा रही है।

नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 3 बजे तक मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टियों सहित 21 अन्य उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। भाजपा ने नामांकन के आखिरी दिन से ठीक पहले रविवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा की।

कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा भी कांग्रेसियों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इसके अलावा कई अन्य निर्दलियों के द्वारा भी नामांकन करने का दौर जारी रहा जो कि अपराह्न 3 बजे तक चला।

बता दें कि आगरा की उत्तर विधानसभा में 19 मई को मतदान और 23 मई को मतगणना होगी। इसके लिए एसीएम- 2 ज्योति कपूर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इस सीट पर कुल 4 लाख 9 हजार 346 मतदाता है। बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन 10 अप्रैल को हो गया था। उनके निधन से उत्तर विधानसभा रिक्त हो गई है। 

 

Ruby