चेकिंग के दौरान कार से 21 करोड़ का सोना बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 12:30 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ डीआरआई टीम को सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरआई ने शनिवार शाम को एक कार से 21 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। साथ ही 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार राजस्व सूचना निदेशालय डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग भूटान से सिलीगुड़ी के रास्ते सोना लाकर यूपी में बेचने वाले हैं। वहीं इस दौरान डीआरआई टीम सर्तक हो गई। टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक कार में 21 करोड़ की लागत के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। साथ ही 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि इस विदेशी सोने की डिलवरी लखनऊ और आगरा में करनी थी।

डीआरआई टीम पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। पकड़े गए दोनों शातिरों में से दो वेस्ट बंगाल और दो लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Tamanna Bhardwaj