मोक्षदायिनी नदी में लकड़ी के बॉक्स में बहती मिली 21 दिन की ''गंगा'', बगल में है जन्मकुंडली तो पहनी है चुंदरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:05 PM (IST)

गाजीपुरः हमारे समाज में बेटियों को पिता का इज्जत तो मां का मान कहा जाता है। इतना ही नहीं बेटियों को केवल देवी की संज्ञा नहीं दी जाती वास्तव में उनकी पूजा भी होती है दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती समेत तमाम देवियों के रूप में। मगर बेटा और बेटी के भ्रम में फंसे लोग ये नहीं समझ पाते और इसका खामियाजा भुगतती हैं नन्हीं सी जान। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर का है। जहां गंगा नदी में लकड़ी के बॉक्स में जिंदा 21 दिन की बच्ची मिली है।

बता दें कि मामला पूर्व सदर कोतवाली के ददरी घाट का है। जहां लकड़ी के बॉक्स में देवी-देवता की फ़ोटो चिपका कर बच्ची को बहाया गया है। उस बॉक्स में देवी दुर्गा और भगवान विष्णु का चित्र भी लगा हुआ था और बच्ची के कमर में चुंदरी बाधा हुआ था इसके साथ ही बच्ची के कुंडली भी उसमें रखा हुआ था जिसमें उसका नामकरण गंगा किया गया था। ऐसे में गंगा किनारे रहने वाले मल्लाहों की लकड़ी के बॉक्स पर नजर पड़ी, जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने बच्ची को ले लिया है। वहीं बच्ची को पाने वाले मल्लाह ने बच्ची की सुपुर्दगी के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। वहीं जिलाधिकारी ने अगले 7 दिनों तक इंतजार करने की बात कही है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi