Top Ten News: UP से 8 नेता BJP राष्ट्रीय पदाधिकारी में शामिल,  इंडियां गठबंध के 21 प्रति निधिमंडल मणिपुर पहुंचा

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 06:09 AM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल करते हुए कर्नाटक के सी टी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया की राष्ट्रीय महासचिव पद से और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की उपाध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी। वहीं, भाजपा की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार और उत्तर प्रदेश से पार्टी के सांसद राधामोहन अग्रवाल को रवि और सैकिया की जगह नया महासचिव नियुक्त किया गया है। इंडियां गठबंधन में शामिल समाजवादी के सांसद जावेद अली खान और  और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मणिपुर हिंसा में पीड़ित परिजनों से मुलाकता की। 

1- वाहरे यूपी पुलिस: तीन साल बाद मृत मालखाना इंचार्ज के नाम पर दर्ज किया केस, 50 लाख की मार्फीन 6 तमंचा गायब
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस जो प्रदेशवासियों की सुरक्षा का बड़ा दावा करती लेकिन कुछ ऐसे पुलिस के अधिकारी कर्मचारी है जो कही न कही पुलिस ली लुटिया डुबाने में लगे है। दरअसल,  बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाने के मालखाने में रखे 50 लाख की मार्फीन और 6 तमंचा तथा  22 मुकदमो की रखी फाइल चोरी हो गई। दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ जब थाने पर तैनात हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने माल खाने का चार्ज ले रहे थे।

2-पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा ईनामी बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार, साथी हुआ फरार
Saharanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लतीफपुर के जंगलों में शनिवार सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ है। 

3- शिया और सुन्नी समुदाय में ताजिया के दौरान भड़की हिंसा, सुरक्षा में लगे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषिपुर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकालने को लेकर शिया और सुन्नी पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो तरफ से पत्तथरबाजी हो गई। हालात को काबू करने को लेकर पुलिस ने बल प्रयोग किया। 

4-भिखारी जैसी हालत में मिला 10 साल से लापता पति, देखकर बिलख-बिलखकर रोई पत्नी...
बलिया: यूपी के बलिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी आंखे नम हो जाएं। जहां एक महिला का शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए गई हुई थी। तभी उसे वहां अस्पताल के बाहर जमीन पर बैठा हुआ मानसिक विक्षिप्त आदमी दिखाई दिया। जब महिला ने गौर से देखा तो वो उसका 10 साल पहले लापता हुआ पति निकला। 

5-जौनपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 334 करोड़ का घोटाला, परियोजना प्रबंधक सहित 6 अधिकारियों के खिलाफ FIR
जौनपुर: जौनपुर जिले के सिद्धीकपुर के निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस पर सतर्कता विभाग की प्रयागराज इकाई ने तत्कालीन परियोजना प्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई निर्माणाधीन एजेंसी राजकीय निर्माण निगम और टाटा प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई है।

6-Lucknow News: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ताजिया में आग लगी, युवक झुलसा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में आग लग गई। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्तालय ने दी। उन्होंने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक ताजिया में आग लग गयी। घटना में एक युवक झुलस गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

7-केरल के राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक,  काफिले से टकराई स्कॉर्पियो कार
नोएडा: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचे थे। जहां पर उसके काफिले में एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो घुस गई। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। 

8-Hapur में आई फ्लू का कहर ! अस्पताल की ओपीडी में 50 प्रतिशत आंख की समस्या के मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
Hapur News, (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आई फ्लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या पहुंच रही है। अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों में से 50% मरीज आंखों की समस्याओं के आ रहे हैं जिनमें अमूमन आई फ्लू की समस्या देखी जा रही है।

9-रामनगरी अयोध्या में हैं 35 जातीय मंदिर, पुजारी से लेकर भंडारी तक उसी जाति के
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में भगवान राम के प्रति श्रद्धा के भाव उमड़ पड़ते हैं। अधिकतर लोग भले ही सोचते हों कि अयोध्या में रामलला के मंदिर, हनुमानगढ़ी के अलावा जो भी मंदिर हैं वह सब प्रभु श्रीराम के ही होंगे तो बिल्कुल भी नहीं है। रामनगरी में वर्षों पुराने 35 जातीय मंदिर भी हैं। इन मंदिरों में कुछ को छोड़ दिया जाए तो इनमें पुजारी से लेकर भंडारी तक उसी जाति के हैं। पर्व त्योहार व मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने जातियों के मंदिर में ही रुकते हैं। 

10- उलमा की गोष्ठी में बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवीः भारत में कभी सफल नहीं हो सकती विभाजनकारी सोच
बरेली: शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से सौदागरान स्थित ग्रांड मुफ्ती हाउस में गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत में चंद लोग विभाजनकारी नीति अपना रहे हैं। ये हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं। इसमें कुछ मुस्लिम संगठन भी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static