बस्ती में 220 लीटर कच्ची शराब बरामद, सात गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 08:44 PM (IST)

बस्ती : उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला पुलिस ने अवैध शराब बनाने का धंधा करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 220 लीटर अवैध कच्ची शराब और पांच कुन्टल लहन बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई कई लोगों की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन ने अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों को विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुण्डेरवा इलाके के उमरी अहरा गांव में इल्ताफ अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20, कप्तानगंज इलाके के खोभा गांव निवासी सुन्दर निषाद, मनोज निषाद के कब्जे से 100 लीटर शराब और पांच कुन्टल लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रतनपुर राय गांव में छिनकू वर्मा के कब्जे से 60 लीटर और सोनहा मण्डफ निवासी चन्द्र प्रकाश के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की जबकि बस्ती कोतवाली पुलिस ने पिकोरा निवासी सुरेन्द्र उर्फ गंगू और शिव गुलाम के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। पकडे गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।