यूपी में कोविड-19 के 229 नए मामले, 6,724 तक पहुंच गया आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:32 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 8 और लोग की मौत हो गई। इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 से 8 और लोगों की मौत हो गई है। 

इस तरह मरने वालों का आंकड़ा 177 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में अलीगढ़ में 2 जबकि फिरोजाबाद, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर तथा चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 229 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अमेठी में सबसे ज्यादा 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

वहीं आजमगढ़ में 15 तथा अयोध्या में 13 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 के अब तक कुल 6,724 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3824 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में इस वक्त 2723 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। 

Tamanna Bhardwaj