गोरखपुर जेल में 23 बंदी पाए गए HIV पॉजिटिव, 1400 कैदियों का हुआ था चेकअप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 10:29 AM (IST)

गोरखपुर: गोरखपुर जिला जेल में पिछले 8 महीनों में परीक्षण के दौरान 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाए गए हैं। गोरखपुर जेल अधीक्षक रामधनी मुनि ने बताया कि जिला जेल में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, पिछले 8 महीनों से अधिक समय में कई बार शिविर लगे और 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाए गए। इन सभी बंदियों का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ जेल अधिकारियों के निर्देश पर जेल में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए और 1400 बंदियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 23 बंदी एचआईवी पाजीटिव पाए गए। इनमें एक महिला बंदी भी शामिल है। इन सभी का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि एचआईवी पाजीटिव सभी बंदी जेल में ही बंद हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि जेल में 1800 से अधिक बंदी हैं। अभी 400 बंदियों का परीक्षण बाकी है जिनका भी जल्द ही स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराया जाएगा।