23 साल बाद एक हुई SP-BSP, कांग्रेस को नहीं दी गठबंधन में जगह

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 03:03 PM (IST)

लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने की रणनीति के मद्देनजर विपक्षी एकजुट हो रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप 23 साल से एक दुसरे की धुर विरोधी रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन का ऐलान किया है। अहम बात ये है कि इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया।

मायावती ने लखनऊ में अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के शासनकाल में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। बीजेपी को इस बार कांग्रेस को हुई 1977 में हुए चुनाव की तरह ही बड़ा नुकसान होने वाला है। सपा-बसपा को कांग्रेस के साथ जाने से कोई खास फायदा होने वाला नहीं है। हमनें अपने अनुभव को ही तरजीह दी है। कांग्रेस का साथ जाने से हमारे वोट शेयर पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की एक नीति है।

हालांकि हमारी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी या इस तरह की किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी, जिससे हमारा वोट ही कट जाए।

Tamanna Bhardwaj