UP में कोरोना वायरस से संक्रमित 234 और लोगों की मौत,  सबसे अधिक झांसी में 21 ने गवाईं जान

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 10:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 234 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 234 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,209 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 21 लोगों की मौत झांसी में हुई है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 18, वाराणसी में 15, अयोध्या में 14, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर तथा झांसी में 10-10 मरीजों की महामारी से मौत हुई है। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 301 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 297, सहारनपुर में 264, वाराणसी में 245, झांसी में 180, बुलंदशहर में 163, गाजियाबाद में 159, गौतम बुद्ध नगर में 146 और मुजफ्फरनगर में 138 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 84,880 मरीजों का इलाज चल रहा है।पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,17,684 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 4,67,37,022 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static