खुशी से सेलिब्रेट करें दिवाली-छठ, CM योगी ने 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 04:22 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार दीपावली से छठ पूजा तक पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली देगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने इसके लिए अतिरिक्त आपूर्ति की व्यवस्था की है। इसके तहत आज से 11 नवंबर तक 'राउंड द क्लॉक' बिजली दी जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पर्व पर प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा विभाग ने भी इसी मुताबिक तैयारी कर ली है। ऊर्जा व पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी।

विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट की आपूर्ति कर रहा है, जबकि दीपावली के लिए अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे चौबीसों घंटे आपूर्ति की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static