लखनऊ: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 लाख का सोना जब्त, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 12:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधान लखनई के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। कस्टम विभाग ने यहां एयरपोर्ट से 24 लाख रुपए का सोना जब्त किया। तस्कर इस सोने को दुबई से वैक्यूम क्लीनर में छिपाकर ला रहा था। इस मामले में कस्टम विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे विमान से उतरे यात्रियों की गहनता से जांच की गई। इसी दौरान एक यात्री के पास मौजूद वैक्यूम क्लीनर की जांच की गई तो कस्टम विभाग को 715 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम कुशीनगर जिले के फाजिल नगर निवासी शकील अहमद बताया। कस्टम अधिकारियों ने जब उससे सोने के बारे में पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static