मुजफ्फरनगर में 6 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि तो 24 मरीज हुए डिस्चार्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 08:41 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में यहां तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में आज फिर 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने की है।

वहीं अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज 438 जांच सैम्पल के परिणाम प्राप्त हुए हैं। जिसमें 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए। संक्रमित 1 मंसूरपुर,2 बुढाना,1 गौशाला नदी रोड,1 पुलिस लाइन, 1 कृष्णा पूरी का शामिल है, जिन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 132 रह गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज 24 लोग जिनका कोविड 19 अस्पताल में इलाज चल रहा था, वो बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं। जिन्हें डॉक्टरो द्वारा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

 

Author

Moulshree Tripathi